Search
Close this search box.

लोहरदगा शहर में घूम रहा है हाथी , दहशत में लोग घरों में दुबके

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : शहर में हाथी, सड़क पर दहशत । जी हां लोहरदगा में शहर के अंदर हाथी इस तरह घूम रहे हैं मानों जंगल में टहल रहे हों । शहरी इलाके में हाथी देखने लिए लोग घरों की छतों पर तो चढ़ गए लेकिन राहगीरों के लिए दहशत की रात हो गई है। शहर के रिहायशी इलाके में हाथी आने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है और जंगली हाथी की हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। हाथी देख दहशत में लोहरदगा वासी हाथी देख कर शहर के लोग जहां अति उत्साह में मशाल लेकर निकल गए वहीं बहुत ज्यादा शोर- शराबा भी करने लगे । विभाग की मनाही के बावजूद लोग ऐसा कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि जंगली हाथी ने कई किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल जंगली हाथी देर रात तक शहर के किस्को मोड़ शांति नगर और रघु टोली क्षेत्र के बीच में धूम घूमकर जमा हुआ था। जहां लोग मशाल जलाकर और रोशनी कर हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे थे। एक युवक की ले चुका है जान स्थानीय लोगों के मुताबिक जंगली हाथी दो दिन पहले तक कुडू होते हुए कैरो थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचा था। जहां हाथी ने एक युवक को मार डाला था। इसके बाद हाथी लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में पहुंचा था। जहां पर कई गांव में हाथी ने फसलों को बर्बाद किया। ग्रामीणों द्वारा हाथी को खदेड़ने के बाद हाथी सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु गांव में पहुंच गया। जहां हाथी गांव में घूमता रहा। हाथी को देखकर ग्रामीणों में भयभीत हैं । खासतौर से कच्चे मकान वाले । कई गांवों में घूम रहे हैं हाथी ग्रामीणों ने जंगली हाथी को सदर थाना क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया। इसके बाद हाथी सदर थाना क्षेत्र के हरमू, नदिया होते हुए खखपरता पहुंच गया। वहां पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। खखपरता में शिव मंदिर के पास हाथी काफी देर तक रहा। इसके बाद हाथी मन्हों गांव पहुंच गया। जहां पर स्थानीय ग्रामीणों ने मशाल जलाकर और तेज आवाज कर हाथी को भगाने की कोशिश की। ग्रामीणों द्वारा मन्हों गांव में जंगली हाथी आने की सूचना वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार को दी। जिसके बाद हाथी को सुरक्षित वन क्षेत्र क्षेत्र में पहुंचाने के लिए वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। इसके बाद हाथी शहर के उप-नगरीय क्षेत्र पतराटोली से किस्को मोड़ होते हुए शांति नगर सूर्य मंदिर के पीछे और स्टेशन टोली में पहुंच गया। जहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी। वन विभाग ने लोगों से बार-बार हाथी के पास नहीं जाने की अपील की है। सांसद सुखदेव भगत ने दिए निर्देश मुंबई में 17 मई को निर्धारित जीपीसी की बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को सांसद सुखदेव भगत मुंबई पहुंचे। अभी-अभी शहर वासियों ने शहर में हाथी आने की सूचना सांसद सुखदेव भगत को फोन पर देकर हाथी को शीघ्र शहर से बाहर कराने की मांग की। शहर वासियों की इस मांग पर सांसद सुखदेव भगत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहरदगा उपायुक्त डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और लोहरदगा के वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार से वार्ता कर शहर से शीघ्र हाथी भगाने के लिए समुचित कार्रवाई करने की बात कही। सांसद सुखदेव भगत ने लोगों से अपील करते हुए हाथी के आसपास किसी को नहीं जाने की बात कही है। साथ ही कहा है कि वन विभाग की टीम जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर शहर से हाथी भगाने के लिए कार्य करे।

लोहरदगा कोर्ट कंपाउंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में देखा गया हाथी। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर हाथी को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने हेतु कर रही है प्रयास, सूचना है कि गजराज महाराज कचहरी मोड़ पहुंच गई है, लोगों में भय का माहौल

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि