जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के ग्राम अकासी निवासी भैया आनंद नाथ सहदेव की पत्नी अनापुरना देवी उम्र 50वर्ष विगत कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसके ईलाज के लिए परिजनों के द्वारा रांची रिम्स में भर्ती किया गया।परिजनों के द्वारा माननीय विधायक लोहरदगा सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के पुत्र युवा नेता रोहित उरांव से संपर्क किए एवं उनके परिजनों के द्वारा बेहतर इलाज के बात की गई जिसमे रोहित उरांव के द्वारा तत्काल अपने तरफ से आर्थिक सहायता के साथ अस्पताल प्रबंधक से बात कर डॉक्टर एवम अपने अस्पताल प्रभारी खान को रिम्स अस्पताल में उचित ईलाज की बात किए इसके साथ ही त्वरित कार्य करते हुवे मरीज के स्थिथि को देखते हुवे मरीज को स्पेशल आईसीयू की वस्वाथा किया गया।रोहित उरांव के द्वारा किया गया जो लगभग 18 घंटो से अस्वस्थ थे उससे आईसीयू की बेवस्था किया गया एवं डॉक्टर की निगरानी में मरीज का इलाज किया जा रहा है।रोहित उरांव ने कहा कि मरीज के ईलाज के लिए हर संभव मदद किया जायेगा।इस कार्य के लिए परिजनों के द्वारा रोहित उरांव का आभार प्रकट किए।