वन विभाग ने आरा मिल के पास मारा छापा, लकड़ी लदा ट्रक जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज


साहिबगंज। वन विभाग अवैध लकड़ी माफिया पर शिकंजा कसने में तत्पर है। वन विभाग की टीम ने शनिवार की रात लगभग 3 बजे उधवा के पहाड़गांव स्थित इलाके में गश्त कर रही थी। तभी एक आरा मिल के पास टीम ने लकड़ी लदे एक  ट्रक नंबर यूपी 44 एटी 8198 को खड़ा देखा। वन विभाग की टीम ने ट्रक  कि छानबीन की। ट्रक में 92 बोटा लकड़ी लोड था। और कोई  दस्तावेज नहीं रहने की बिना पर लकड़ी सहित ट्रक को जब्त कर तालझारी वन परिसर कार्यालय लाया गया।   वहीं विभाग अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। छापामारी टीम में वन परिसर पदाधिकारी राणा रंजीत चौधरी, उप वन परिसर पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार, पप्पू कुमार, अमित कुमार, प्रेम कुमार, राजेश टुडू एवं अन्य वनकर्मी शामिल थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool