जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुश पहाड़ी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक घटना घटी है। पुराने जर्जर विद्यालय भवन को तोड़ने के लिए दो मजदूर काजल देहरी उम्र लगभग 18 वर्ष तथा विवेक पुजार उम्र लगभग 17 वर्ष काम कर रहे थे कि अचानक से जर्जर विद्यालय भवन की छत नीचे गिर गई और दोनों दब गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आवाज सुनकर काजल देहरी के घरवाले दौड़कर विद्यालय पहुंचे और चिल्लाने हो हल्ला करने लगे उतने में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे सभी के सहयोग से आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका इलाज हेतु भेजा गया।घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ मोहम्मद एजाज आलम सीओ कपिल देव ठाकुर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को गंभीर रूप से छोटे लगी हैं। आपको बताते चलें कि आज पूरे भारत में 26जनवरी गणतंत्र दिवस मनाए जा रहे हैं।आज दोनो मजदूरों को काम पर लगाया गया था। पुलिस प्रशासन इसको लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
