जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज
जिला परियोजना कार्यालय साहिबगंज के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तर पर विद्यालय के पोषक क्षेत्र में शिशु गणना को लेकर बैठक की गई।इस बैठक में जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के बीपीओ व प्रखंड के एमआईएस समन्वयक शामिल हुए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार तिवारी, जिला एमआईएस समन्वयक मनीष कुमार गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए शिशुपंजी अधतिकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। इस विषय पर परिचर्चा के क्रम में सभी को यह निर्देशित किया गया कि राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अवस्थित सभी घरों का सर्वेक्षण पूर्ण किया जाना है। इसके बाद इसका समेकन संकुल स्तर पर कर प्रखंड स्तरीय समेकन प्रपत्र 8 जनवरी 2025 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।कहा गया प्रखंडों से प्राप्त समेकन के उपरांत जिला स्तरीय निर्गत प्रपत्र में राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है। इस मौके सभी प्रखंड प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड एमआईएस समन्वयक उपस्थित थे।
