विद्यालय के  बाउंड्रीवाल  निर्माण में बरती जा रही  अनियमितताएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार

चंदवा। लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड अंतर्गत जमीरा  पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआमिलान विद्यालय में इन दिनों बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य जारी है परंतु  बाउंड्रीवाल   निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा घोर अनियमितताएं बरती जा रही है । उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआमिलान के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता के विषय में अनेकों बार संवेदक को बताया गया पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान मेरी बातों पर नहीं दी गई। विभाग के द्वारा मुझे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि काम की देखरेख किस अधिकारी और अभियंता की देखरेख में हो रही है, इसकी भी जानकारी मुझे नहीं है । बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य किस फंड से हो रहा है इसकी भी जानकारी मुझे नहीं है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष में यह भी जानकारी दी की बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य में पानी का  छिड़काव नहीं किया गया है। जब काम की देखरेख कर रहे कनीय अभियंता से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पानी की कमी होने के कारण निर्माण हो रहे बाउंड्रीवॉल पर पानी का छिड़काव सही तरीके से नहीं किया गया है, मैं मामले को देखता हूं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
                 विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति के विषय में और स्वच्छता के विषय में जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में लकड़ी के ईंधन से बच्चों का खाना बनाया जाता है। विद्यालय के शिक्षक कब कहां जाते हैं इसकी भी जानकारी मुझे नहीं है।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool