विधानसभा चुनाव 2024 – मतगणना प्रक्रिया हेतु सूचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

गुमला: जिला प्रशासन गुमला, विधानसभा चुनाव 2024 के तहत मतगणना की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने हेतु पूर्णतः तैयार है। मतगणना का आयोजन कल, दिनांक 23 नवम्बर, 2024, को चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया जाएगा।

*मतगणना प्रक्रिया का विवरण*

1. *मतगणना टेबल और राउंड्स का गठन*:

*गुमला विधानसभा क्षेत्र*:

▪️कुल 18 टेबल का गठन।

▪️18 राउंड में मतगणना।

*सिसई विधानसभा क्षेत्र*:

▪️कुल 18 टेबल का गठन।

▪️19 राउंड में मतगणना।


*विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र:*

▪️कुल 18 टेबल का गठन।

▪️20 राउंड में मतगणना।

*2. स्ट्रॉन्ग रूम का संचालन*:

▪️पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम प्रातः 7 बजे खोला जाएगा।

▪️अनुमंडल कार्यालय, गुमला में स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम प्रातः 5:30 बजे खोला जाएगा।

*3. मतगणना समय*:

▪️मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ  की जाएगी ।

▪️प्रथम चरण के परिणाम संभावि रूप से प्रातः 9:30 बजे तक प्राप्त हो सकते हैं।

*मीडिया के लिए आवश्यक सूचना*

1. मीडिया कर्मियों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में एक विशेष मीडिया केंद्र बनाया गया है।जहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।

2. केवल मान्य प्राधिकृत पत्रधारी मीडिया कर्मियों को मीडिया केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी।

3. मतगणना केंद्र के भीतर निम्नलिखित उपकरणों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा:

▪️स्टील कैमरा

▪️वीडियोग्राफी कैमरा

▪️सेल फोन

*प्रशासन की अपील*

मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में सभी की सहयोगिता सराहनीय होगी।

मतगणना हेतु सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है, पब्लिक वाहनों को किसी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए भी उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

ज्ञात हो कि इस बार लगभग 572 मतगणना के लिए कर्मियों को नियुक्त किया गया है, वहीं पूरे मतगणना के कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु लगभग 1200 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गई। वहीं पुलिस कर्मी लगभग 750 से अधिक तैनात रहेंगे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool