विधानसभा निर्वाचन 2024: गुमला, सिसई और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र का मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न,

गुमला जिला के तीनों विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दोबारा परचम लहराया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

विजेताओं की घोषणा कर दिया गया सर्टिफिकेट!!*

गुमला जिले में विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत पॉलिटेक्निक कॉलेज ( चंदाली) में आयोजित मतगणना कार्य आज शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मतगणना में  67 सिसई विधानसभा क्षेत्र में 20 राउंड, 68 गुमला  विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड एवं 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 राउंड में गिनती हुई। इनमें पोस्टल बैलट के तहत हुए मतदान की भी मतगणना की गई।

भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों एवं एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलट मतगणना एवं 8.30 बजे से ईवीएम मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ, जिसके पश्चात संध्या 6 बजे के करीब मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ।

मतगणना समाप्ति के पश्चात गुमला  विधानसभा क्षेत्र से कुल 84974 वोट प्राप्त कर भूषण तिर्की (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजयी घोषित हुए। इन्होंने 26,301 वोट से अपनी जीत दर्ज की।

वहीं सिसई विधानसभा क्षेत्र से कुल 1,06,058 वोट प्राप्त कर श्री जिग्गा सुसारन होरो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजयी घोषित हुए। इन्होंने 38989 वोट से अपनी जीत दर्ज की।

एवं  बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 1,00,336 वोट प्राप्त कर श्री चमरा लिंडा (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजयी घोषित हुए। इन्होंने 32,756 वोट से अपनी जीत दर्ज की।


जीते हुए उम्मीदवारों को गुमला,सिसई एवं बिशुनपुर के आरओ द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे समीर उरांव (भारतीय जनता पार्टी) ने 67,580 वोट प्राप्त किया, सिसई विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे अरुण कुमार उरांव (भारतीय जनता पार्टी) ने कुल 67,069 वोट प्राप्त किया तथा गुमला  विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे सुदर्शन भगत (भारतीय जनता पार्टी) ने कुल 58,673 वोट प्राप्त किया।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool