विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए: अनवरर/
अजीमुद्दीन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड मोहम्मद सलाउद्दीन
तोपचांची/धनबाद


झारखंड मुक्ति मोर्चा टुंडी प्रखंड के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मोहम्मद अनवर अंसारी और टुंडी प्रखंड के उपाध्यक्ष मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू ने इंडिया गठबंधन की जीत पर सभी मतदाताओं को बधाई देते हुए टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मथुरा प्रसाद महतो की लोकप्रियता इसी से जाहिर होता है कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें चार बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया। आगे वरीय नेताओं ने कहा कि  झारखंड में नफरत की राजनीति को लोगों ने खारिज कर दिया और शांतिप्रिय, न्यायप्रिय सरकार का गठन किया। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार विकास के साथ-साथ रोजगार और सरकारी नौकरियों में बहाली के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं वह सराहनीय है। इन दोनों नेताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला नेत्री कल्पना सोरेन को भी बधाई दी और कहा के कल्पना मुर्मू सोरेन ने झारखंड में जो पार्टी की लहर पैदा की है इससे झारखंड मजबूत हुआ है और साथ ही साथ पार्टी भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के द्वारा जो वादे किए गए हैं उसे धरातल पर उतरने का काम शुरू हो गया है। चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन और हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि अगर सरकार बनी तो दिसंबर से महिला सम्मान राशि ₹1000 से बढाकर ₹2500 किया जाएगा हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही केबिनेट  की पहली बैठक में ही इस पर मोहर लगा दी इससे साफ जाहिर होता है की इंडिया गठबंधन ने जो वादे किए हैं उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। अंत में इन्होंने टुंडी विधायक पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की और कहा के टुंडी में विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध मथुरा प्रसाद महतो को अवश्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा ऐसा हम लोगों को विश्वास और भरोसा है।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool