जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
नाला विधानसभा के वर्तमान विधायक सह पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो को दोबारा विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की खुशी में मंगलवार को झामुमो पार्टी कार्यालय नाला में एक कार्यक्रम का आयोजन कर खुशी का इजहार किया गया।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य के द्वारा किया गया।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य ने कहा कि हम सबके लिए आज का दिन बहुत ही गर्व का है और हम इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी आभार व्यक्त करते हैं।कहा कि शिक्षित एवं सुंदर स्वभाव की धनी रवींद्रनाथ महतो को जो यह प्रतिष्ठा मिला है यह जरूरी था।उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने से नाला का विकास ओर तीव्र गति से होगा तथा हमारे क्षेत्र की किस्मत चमक जाएगी।कहा की नाला विधानसभा की जनता ने उन्हें भारी मतों से जनादेश देकर ताजपोशी की है,वह नाला में ओर विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगें।इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य, 20 सूत्री सदस्य भवसिंधु लायक, कृष्ण टुड सहित अन्य दर्ज़नों झामुमो कार्यकर्ता तथा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।