विधायक राजेश कच्छप ने मृतक परिवार को दी मानवीय सहायता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखंड, ब्यूरो

रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरवे बसाती की निवासी, 70 वर्षीय फूलमनी देवी, जो पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, का पिछले सप्ताह निधन हो गया। उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए, विधायक दल के उप नेता सह खिजरी विधानसभा विधायक राजेश कच्छप ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए उनके परिवार को 50 किलोग्राम चावल प्रदान किया। यह सहायता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश उरांव और प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष सफीउल्लाह अंसारी के माध्यम से मृतक के परिजनों तक पहुंचाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता  रमेश उरांव ने कहा, विधायक राजेश कच्छप गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके प्रयासों से इस प्रकार की सहायता लगातार जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच रही है। कांग्रेस पार्टी और विधायक जी हर परिस्थिति में जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करते रहेंगे। प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष  सफीउल्लाह अंसारी ने कहा, विधायक राजेश कच्छप गरीबों के लिए हमेशा संवेदनशील रहते हैं। उनकी अगुवाई में हर संभव मदद जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जा रही है। उनके प्रयासों से न केवल मृतक परिवार को राहत मिली है, बल्कि पूरे क्षेत्र में यह संदेश गया है कि कांग्रेस पार्टी जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी है।

इस अवसर में मृतक के परिजन, जिनमें उनके पुत्र बल्लू नायक, जल्लू नायक, पूरन नायक, राजू नायक, सिलखन नायक, जानकी देवी, रियाज ने इस सहयोग के लिए विधायक और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool