जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
शनिवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला,गोपालपुर में बारह फुट काली मंदिर गांव सहित विभिन्न जगहों में हर साल की भाँति इस साल भी बड़े ही धूमधाम से अग्रहायण काली पूजा मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में गोपालपुर में माँ काली की मूर्ति स्थापित किया गया है ,जहां रात में पुजारी के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक भक्तिमय वातावरण में पूजा संपन्न किया जाएगा।पूजा सफल होने के उपरांत वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद भी वितरण किया जाएगा।ज्ञात हो कि माँ काली पूजा माता दुर्गा का ही दूसरा रूप है, जिन्हें दुनिया का विनाशकारी रूप माना जाता है।मान्यता है कि उन्होंने देवों का देव महादेव कहे जाने वाले भगवान शिव को अपने क्रोध में पैर के नीचे दबा कर रख दिया था। माँ काली ने देवताओं के लिए बहुत सारे युद्ध किए एवं राक्षसों को परास्त किया है।