विभिन्न विषयों को लेकर एएमएम भूली में बैठक आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
शुक्रवार को एएमएम भूली में विशेष बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता एएनएम बैशाखी पाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप सीएचओ हाथी राम मौजूद रहे।मौके पर इस बैठक में पैंमेंट शीट,एचबीएनसी,एचबीवाईसी,आरआई रजिस्टर,सी बैक फॉर्म,परिवार नियोजन,पुरुष नसबंदी,महिला बंध्याकरण सहिया एप सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया।मौके पर उपस्थित सभी सहिया एवं सहिया साथी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।इस मौके सीएचओ हाथी राम,एएमएम बैशाखी पाल,लकी साधु,रथीन मंडल,सहिया साथी मानकुमारी घोष,सहिया बन्दना घोष,सुभद्रा घोष सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool