
मंगलवार को किष्टोंपुर एचएससी में विभिन्न विषयों को लेकर क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी बबीता भूई ने किया।जिसमें बहुत सारे सहियाओ ने भाग लिया।इस बैठक में मुख्य रूप से SNID की जानकारी,पल्स पोलियो के बारे में जानकारी,परिवार नियोजन के बारे में जानकारी तथा HBNC,HBYC,VHSNC सहित होने वाले अगले बैठक के बारे में विचार विमर्श किया गया।मौके पर सहिया भारती माजी,माला हेम्ब्रम,मीठू रानी पाल,ऋतु भूई,पूर्णिमा कोड़ा,पद्मावती एवं अन्य सहिया उपस्थित थीं।
