जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गुरुवार को अपने जानकीनगर स्थित आवासीय प्रांगण में एक पौधा रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल एक नया पौधा लगाया, बल्कि पूरे बगीचे की सफाई कर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी करवाया। यह कार्य न सिर्फ पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश देता है। अजहर इस्लाम ने कहा कि प्रकृति से प्रेम और उसकी रक्षा केवल एक दिन की बात नहीं बल्कि यह हमारी सतत ज़िम्मेदारी है। पेड़-पौधे न केवल हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं बल्कि वे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अमूल्य धरोहर हैं। हर नागरिक को चाहिए कि वह हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे। जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता की क्षति जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान तभी संभव है, जब हम स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे प्रयासों से शुरुआत करें। पौधारोपण, स्वच्छता और कीट नियंत्रण जैसे कार्य इसी दिशा में एक मजबूत कदम हैं। इस मौके पर स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने भी अजहर इस्लाम की इस पहल की सराहना की। पर्यावरण दिवस को लेकर उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे डिजिटल दुनिया से बाहर निकलकर प्रकृति से जुड़ने का प्रयास करें और पर्यावरण रक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं।संदेश भावअगर हमें आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देना है, तो आज से ही हमें प्रयास शुरू करने होंगे। आइए, हम सब मिलकर हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें।


