जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला चैनपुर-: परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल महाविद्यालय चैनपुर में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को थीम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना के तहत जागरूकता और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा किया गया। जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने पौधा लगाकर की। उनके साथ एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक प्राध्यापक अमित कुमार एवं अंजना कुजूर भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात छात्रों द्वारा विभिन्न पौधों का रोपण किया गया और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। प्राचार्य फा. अगस्तुस ने कहा की प्लास्टिक प्रदूषण आज का सबसे गंभीर खतरा है। पौधारोपण के साथ-साथ हमें प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनानी होगी। कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने कहा पर्यावरण की रक्षा केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हर दिन का कर्तव्य है। प्लास्टिक मुक्त समाज ही स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य की नींव है। मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सभी स्टॉफ मौजूद थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन से महाविद्यालय के छात्रों और स्टाफ में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यह कार्यक्रम एक बेहतर भविष्य की ओर एक छोटा सा कदम है, जिसमें हम सभी को मिलकर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने और पर्यावरण की रक्षा करने का प्रयास करना होगा।
