अबतक लगाए 1000 से अधिक पौधे, फाउंडर एजाज अहमद अंसारी को मिल चुके हैं कई सम्मान
जागता झारखंड संवाददाता पतना: पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहाँ दुनिया भर में हरियाली बढ़ाने की बातें हो रही हैं, वहीं केंदुआ का एक स्कूल – राइट गाइड स्कूल इस दिशा में वर्षों से काम कर रहा है। अब तक 1000 से अधिक पौधे लगाकर इस स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण की एक ज़बरदस्त मिसाल पेश की है। इस पूरे अभियान की अगुवाई स्कूल के डायरेक्टर और फाउंडर एजाज अहमद अंसारी ने की, जिन्हें उनके इस कार्य के लिए कई विद्यालयों एवं संगठनों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। एजाज साहब का मानना है कि “जब तक हम पेड़ नहीं बचाएंगे, तब तक अगली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य नहीं दे पाएंगे।” इस नेक पहल में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी अहम भूमिका रही।एजाज अहमद, तौफिक उमर, जोया नाज़, रुखसार परवीन, जहां आरा खातून, और रोज़ाना खातून ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए और उन्हें हरियाली का महत्व समझाया। गांव के सम्मानित नागरिक इसराफिल अंसारी, हन्नान अंसारी और हैदर भाई ने भी स्कूल की इस कोशिश की तहे दिल से सराहना की और कहा कि “ऐसे स्कूल समाज को न सिर्फ तालीम देते हैं, बल्कि जिम्मेदारी का अहसास भी कराते हैं।”कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर एजाज अहमद अंसारी ने सभी शिक्षकों, बच्चों, और ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया: “सरकार को चाहिए कि वो ऐसे स्कूलों को प्रोत्साहन दे जो सिर्फ किताबी तालीम नहीं, बल्कि ज़मीन से जुड़ी हकीकत की तालीम भी दे रहे हैं। पौधारोपण केवल कार्यक्रम नहीं, एक आंदोलन होना चाहिए – और इसमें सभी को साथ आना होगा।”
