व्यवहार न्यायालय, गुमला,
में राष्ट्रिय लोक अदालत 14 दिसंबर को।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

न्यायालयो में लंबित सुलहनिय वादों का होगा निपटारा।    
             राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसंबर 2024  को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट गुमला में होगा। इस संबंध में तैयारी का जायजा लेने के लिए माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला, श्री  ध्रुव चंद्र मिश्र के द्वारा समय-समय पर संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारीयों से बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिया गया है तथा इसी क्रम में आज सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं अधिवक्ता गण से बैठक किया। माननीय जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारी से  आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया और संबंधित न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर प्री कॉन्सिलिएशन सिटिंग कर मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया तथा अधिवक्ताओं से भी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में  अधिक से अधिक मामलों का  निष्पादन कराने हेतु कोशिश करने के लिए कहा । ज्ञात हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कंपाउंडेबल प्रकृति के सभी मामले ,बैंक के मामले, बिजली मामले ,परिवारिक विवाद के मामले ,भरण पोषण, चेक बाउंस,वन विभाग ,उत्पाद विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना  के मामलो दीवानी मुकदमे आदि का लोक अदालत में निष्पादन किया जाएगा । बैठक में एडीजे प्रथम श्री प्रेम शंकर ,फैमिली जज श्री ओम प्रकाश, सीजेएम श्री मनोरंजन कुमार, एसीजेएम श्री पार्थ सारथी घोष, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम कुमार लाल गुप्ता न्यायिक पदाधिकारी रीमा कुमारी ,पूनम न श्रद्धा भूषण तथा बार के अध्यक्ष अघन उरांव , सचिव बाबूलाल ,श्रवन साहू, अजय कुमार पपलू आदि उपस्थित थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool