शपथ ग्रहण के उत्साह में कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता उधवा

झारखंड सरकार के शपथ ग्रहण के उत्साह में उधवा के इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं ने उधवा +2 हाईस्कूल के सामने प्रखंड अध्यक्ष तमरुद्दीन के अध्यक्षता में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने जेएमएम का झंडा लेकर हेमंत सोरेन जिंदाबाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद मो.ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा जिंदाबाद राजमहल के सभी जनता जिंदाबाद का नारा लगा ने के साथ साथ पटाखा फोडाकर सभी कार्यकर्ता तथा ग्रमीणों के बीच मिठाई बांटा गया मौके़ पर सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे माहिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सबिना यासमिन, मोतिउर रहमान, बर्नबास सोरेन, ताजदार शेख, हुमायून शेख, जियाउल शेख,किनु सोरेन, तजामुल शेख, इनके के अलावा बहुत सारे कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool