शहीद की वीरता को याद किए गए परमवीर चक्र विजेता लाइंस नायक अल्बर्ट एक्का

सेवानिवृत्ति सेना के जवानों के लिए लगाई गई विशेष शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित परमवीर चक्र विजेता लाइंस नायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर 54 वां शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें सुबह के 11 बजे से ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेना के जवानों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जिसमें भूतपूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि,बीडीओ यादव बैठा,सीओ दिनेश गुप्ता, प्रखंड मुख्यालय के सभी स्कूली शिक्षकों, शिक्षिकाओं, स्कूली बच्चों और एनसीसी के बच्चों ने भी भाग लिया। सभी उपस्थित जनों ने एक साथ मिलकर शहीद की वीरता को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। वही बच्चों ने देश भक्ती गीत–संगीत, भाषण दिया।

सेवानिवृत सेना के जवानों के लिए विशेष शिविर का आयोजक

इस कार्यक्रम के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिकों के लिए बरवे मैदान में भारतीय सेना के जवानों विभिन्न प्रकार की सहायता सुविधाएं भी प्रदान की गईं। सेना के जवानों ने कैंटीन, पीपीओ स्पर्श और बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जिससे भूतपूर्व सैनिकों को राहत मिली। यह पहल न केवल शहीदों को सम्मानित करने का एक तरीका है, बल्कि यह उन वीर जवानों की भलाई का भी ध्यान रखती है, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।
काफी संख्या में मौजूद रहे लोग दी गई श्रद्धांजलि
इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय में एकजुटता और सम्मान का संदेश फैलाया, और यह दर्शाया कि हम अपने नायकों को कभी नहीं भूलेंगे। ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि शहीदों के प्रति हमारी श्रद्धा और सम्मान को बनाए रखा जा सके। अंत में चैनपुर प्रखंड के भूतपूर्व सैनिकों संघ के अध्यक्ष जेम्स रोजारिओस तिग्गा ने सभी का को इस कार्यक्रम में भागल लेने के लिए धन्यवाद किया और अगले बार बृहद रूप से कार्यक्रम को मनाने की बात कही। मौके पर भारतीयों सेना के जवान, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, उप प्रमुख प्रमोद खलखो, मुखिया मधुरा मिंज, शोभा देवी, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सहित चैनपुर के सभी लोगों शामिल हुए।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool