जागता झारखंड संवाददाता
केरसई :- 30 जनवरी 2025 को केरसई प्रखंड में शहीद दिवस के अवसर पर प्रखंड प्रशासन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्री ज्ञानमणि एक्का, सर्कल अधिकारी (CO) श्री देवकांत सिंह और अन्य पदाधिकारी कर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत, सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों के योगदान को सराहना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना था। इस मौन धारण के दौरान सभी ने शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित किया और उनके योगदान को नमन किया। शहीदों की वीरता की याद दिलाने वाला यह आयोजन सभी उपस्थित कर्मियों के लिए एक भावनात्मक पल था, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
