शहीद शक्ति नाथ महतो का 47वां शहादत दिवस मनाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शाहिद शक्ति नाथ की पत्नी सूची देवी


जागता झारखंड धनबाद संवाददाता जितेंद्र चौधरी


धनबाद/बाघमारा।  बाघमारा के टाटा सिजुआ में शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक समिति द्वारा 47वां शहादत दिवस पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 28 नवंबर को हुआ, जो आगामी 6 दिसंबर तक चलेगा। इस अवसर पर 9 दिवसीय शहीद मेले का आयोजन किया गया है। समारोह में नव निर्वाचित डुमरी विधायक जयराम महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने शहीद शक्ति नाथ महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जयराम महतो ने अपने संबोधन में कहा कि शक्ति नाथ महतो झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे। उन्होंने गरीब और मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वे सदैव समाज के वंचित और शोषित वर्ग की भलाई के लिए आंदोलनरत रहे। शहीद की पत्नी सूची देवी ने शक्ति नाथ महतो की प्रतिमा को दूध और गंगा जल से नहलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी भाग लेकर अपने तरीके से शहीद को याद किया और श्रद्धांजलि दी। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, स्कूली छात्र-छात्राएं और विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल हुए। स्मारक समिति ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। शक्ति मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे शहीद की स्मृतियों को जनमानस में जीवित रखा जा सके। शहीद शक्ति नाथ महतो को याद करते हुए विधायक जयराम महतो ने कहा कि उनकी शहादत हमें अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देती है। उनकी विचारधारा आज भी झारखंड के लोगों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करती है। शक्ति मेले का यह आयोजन उनके योगदान को याद करने और उनकी प्रेरणा को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool