जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार : भागलपुर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में इस्माइलपुर अंचल के बिहटा इस्माइलपुर ग्राम निवासी शहीद संतोष कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास भागलपुर जिला के इस्माइलपुर अंचल के बिहटा इस्माइलपुर ग्राम में किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा आदेश जारी करते हुए सुधीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवगछिया को उनके पार्थिक शरीर लाने हेतु पटना हवाई अड्डा भेजा गया है। 21 मई के रात्रि में शहीद संतोष कुमार का पार्थिक शरीर सड़क मार्ग से पटना हवाई अड्डा से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत शाखा, वरीय उप समाहर्ता जिला सामान्य शाखा एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को राजकीय सम्मान के साथ शाहिद संतोष कुमार की अंतिम संस्कार की तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
