जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली
शिकायत कर्ता तरुण सिंगल पुत्र सुभाष चंद्र सिंगल निवासी प्रताप विहार विजय नगर गाजियाबाद द्वारा थाने पर सूचना दी गई की मेरा इलेक्ट्रिक शोरूम है मेरे मोबाइल पर कॉल आया और अपने आप को विजयनगर थाने का एस एच ओ बताते हुए मेरे से 55 इंच के दो एलईडी और दो एसी अपने आवास एसजी ग्राउंड सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन पर मंगवाए ऑटो चालक से दुकान पर एसी उतरवा कर सोसाइटी के गेट पर खड़े व्यक्ति से 67000 रुपए ले लेने की बात बोलकर अभियुक्त दोनों एसी को लेकर चले गये के संबंध में थाना नंदग्राम पर सूचना प्राप्त हुई एफ आई आर दर्ज की गई 8 ,11.2024 को शिकायतकर्ता समीर निवासी खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद ने भी सूचना दी कि अभियुक्त ने अपने आप को चौकी प्रभारी मोरटा से से होना बताया और 55 इंच के दो एलईडी अपने आवास एसजी ग्राउंड सोसाइटी राज नगर एक्सटेंशन पर मंगवाएं तथा रिक्शा चालक के पास दो लड़के भेज कर 55 इंच के दो एलईडी टीवी ले लिए और पैसे मोरटा चौकी पर जाकर ले लेने को कहा रिक्शा चालक मोरटा चौकी पर पहुंचा वहां उसे संबंधित व्यक्ति कोई नहीं मिला वापस आकर देखा तो अभियुक्त टीवी एलईडी लेकर गायब हो चुके थे
मामले की गंभीरता को देखते हुए नंदग्राम थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया टीम को उचित जानकारी दी गई और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए और आरोपीयों को पकड़ने का निर्देश दिया गया टीम ने तकनीकी निगरानी शुरू की और मैनुअल स्रोतों से इनपुट एकत्रित किया एकत्रित जानकारी के आधार पर टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से दिनांक 10, 11.2024 को गुप्त मुखबिर की सूचना पर रेड एप्पल सोसाइटी के खंडहर के पास से चार शातिर चोरों के गैंग को स्पिल्ट एसी ( इंनडोर व आउटडोर यूनिट ) चार एलईडी टीवी और घटना में इस्तेमाल की गई अर्टिगा गाड़ी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस पूछताछ में
गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी मनीष और जसवीर उर्फ मोनू ने बताया कि पहले हम ऑनलाइन एसी व इलेक्ट्रॉनिक शोरूम व दुकानों
के बाहर जाकर उनके बोर्ड पर लगे नंबर को नोट कर लेते थे उसके बाद जसवीर उर्फ मोनू उस नंबर पर फोन करके किसी भी पुलिस अधिकारी के नाम से फोन करता था और दुकानदार से सामान खरीदने की बात करता था जब दुकानदार सामान देने को तैयार हो जाते तो उसको हम राजनगर एक्सटेंशन या फिर ऐसी जगह जहां पर सीसीटीवी कैमरे ना लगे हो और भीड़भाड़ भी कम होती हो ऐसी जगह पर किसी भी सोसाइटी का नाम पता बता देते थे दुकानदार से हम बात कर लेते थे कि आप सामान भेज दो पैसे यहीं पर मिल जाएंगे दुकानदार हमारी बात पर विश्वास कर सामान भेज देता था फिर हम सामान को अपनी पहले से चुनी हुई जगह पर उतरवा लेते थे उसके बाद उसको जसवीर उर्फ मोनू बोलता है कि अपने ड्राइवर को बोलो कि वह सोसाइटी के बाहर आकर पैसे ले ले जब वह सामान लाने वाला व्यक्ति पैसे लेने के लिए जाता तब तक हम उस समान को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर देते और खुद भी गायब हो जाते हम पहले भी ऑनलाइन कई लोगों के साथ इस तरह से ठगी कर चुके हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है