जागता झारखंड संवाददाता हजारीबाग : रविवार को रोमी चौक स्थित अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी के आवास पर एक महान नातिया मुशायरा और ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड हजारीबाग के बड़े-बड़े शायरों ने और ओलमा ने भाग लेकर इस रूहानी सभा को सफलता पूर्वक किया। तक़रीर करते हुए अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने फरमाया के:– शादी करके घर आबाद करना जगतगुरु हज़रत मोहम्मद की बहुत ही प्यारी रीत है। हमारे नबी ने आयशा से ख़ादीजा से निकाह करके पूरी दुनिया के इंसानों को शादी करने का पाठ पढ़ाया। आज हमारे समाज का हाल यह है कि वह जगतगुरु हज़रत मोहम्मद की तालीम और उनके उपदेशों से हटकर अपना जीवन गुज़ार रहे हैं। शादियों में वह सब करते हैं जो फ़ोज़ूल है और बहुत बड़ा गुनाह भी। याद रहे कि यह नातिया मुशायरा और जलसे ईद मिलादुन्नबी का आयोजन बाबू अजीमउश्शान सिद्दीक़ी की शादी के अवसर पर किया गया है। जिसका संचालन डॉक्टर ज़ैन रामिश और अध्यक्षता हाजी तैय्यब नूरा ने फरमाई है । अंत में सलातो सलाम के बाद तबर्रुकात बांटने के बाद आने वाले लोगों का आभार पेश करते हुए अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने सभा समाप्त की।
