जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोड़राबाद गांव में रविवार देर शाम करीब 8 बजे एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।वहीं आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाया गया परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।इस आग लगी घटना में पीड़ित लखपति मंडल ने बताया कि 7 लाख की क्षति हुई है।पीड़ित लाखपति मंडल ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट के कारण पोल्ट्री फार्म में आग लग गई जिसके फलस्वरुप पोल्ट्री फार्म में रखे 2200 मुर्गियां तथा इनवर्टर ,किड्स ड्रिंककर, एडवेस्टर सहित अन्य सामग्री आग में जलकर राख हो गई।