शिकारीपाड़ा विधानसभा चुनाव में दो पार्टियों में जोरदार टक्कर होने की संभावना जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शिकारीपाड़ा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने परितोष सोरेन को फिर से टिकट देकर भरोसा जताया है और चुनाव मैदान में उतार दिया है। वहीं झामुमो पार्टी ने सांसद नलिन सोरेन के पुत्र आलोक सोरेन को टिकट दिया है।आलोक सोरेन युवा नेता और नए चेहरे है। दोनों पार्टियों की चौक चौराहे पर काफी चर्चा हो रही है,इस बार का शिकारीपाड़ा विधानसभा चुनाव में जोरदार टक्कर होने की संभावना बताई जा रही हैं। यहां से कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं लेकिन निर्दलीयो का कोई खासा प्रभाव देखने को उस तरह से नहीं मिल रहा है। इस विधानसभा सीट से मुख्य मुकाबला शुरू से ही दो पार्टियों के बीच रही हैं। बीजेपी और झामुमो दोनों पार्टियों ने जन संपर्क अभियान जोर सौर से चलाया जा रहा है। फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं कि ऊंट किस करवट बैठेगी उसके लिए 23 नवंबर तक इंतजार करना होगा।