जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जेएमएम पार्टी ने जीत की रिकॉड तोड़ दी। शिकारीपाड़ा विधानसभा से जेएमएम पार्टी से आलोक सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी परितोष सोरेन के बीच मुकाबला हुआ हालांकि शुरू से ही बीजेपी प्रत्याशी परितोष सोरेन को आगे नहीं बढ़ने दिया। आपको बताते चलें कि शिकारीपाड़ा विधानसभा से 11 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन सभी का जमानत जब्त हो गई। जेएमएम पार्टी के प्रत्याशी आलोक सोरेन को कुल 102199 मत मिले वहीं बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी परितोष सोरेन को कुल 61025 मत मिले। बाकी निर्दलीय प्रत्याशियों को नोटा वोट से भी कम मत मिला। निकटतम प्रतिद्वंदी को 41174 मतों से पराजित कर पुनः एक बार फिर से जेएमएम का परचम लहराने में सफल रही। आपको बताते चलें कि शिकारीपाड़ा विधानसभा से सात बार जेएमएम से नलिन सोरेन विधायक रहे हैं। वर्तमान में दुमका लोकसभा से नलिन सोरेन सांसद हैं। शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन को मैदान में उतार कर दांव खेला और अधिक मत लाकर रिकॉड तोड़ा तथा आठवीं बार जेएमएम का परचम लहराया है।