शिकारीपाडा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी अलोक सोरेन की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओ ने निकाला विजय जुलुश मनाया जश्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मो जमशेद जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड दुमका

शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन की जीत पर रविवार को काठीकुंड प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में विजय जुलूस निकाला। जिला परिषद अध्यक्षा सह झामुमो नेत्री जोयस बेसरा, सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन ने विजय जुलूस का नेतृत्व कर कार्यकताओं का साथ जमकर जश्न मनाया। विजय जुलूस में महिला कार्यकर्ताओं ने नृत्य कर खुशी जताई, जबकि पुरूष कार्यकर्ताओं ने भी महिला कार्यकर्ताओं के नृत्य में सामूहिक रूप से साथ दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को अबीर लगाया और खुशी इजहार किया। इस दौरान सांसद नलिन सोरेन व नवनिर्वाचित विधायक आलोक कुमार सोरेन के प्रखंड के शिवतल्ला स्थित आवास से बाजार के गांधी चौक, मुख्य बाजार, समेत कई जगहों में गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारे लगाए और जुलूस को पार्टी के कार्यालय तक समाप्त किया। सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन ने प्रखंड के सभी नागरिकों को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, हेमंत भगत, गौरी शंकर भगत, मनोहर अग्रवाल, सुरेश भगत,कलीम अंसारी, सनाउल अंसारी, रहमत आली, सिद्दकी अंसारी, प्रवीर सोरेन,बाबुधन किस्कू, जीबनेस सोरेन, सिमन टुडू,मलय मोदी, अशफाक अंसारी, आदिल अंसारी, रज्जाक अंसारी, उमर अंसारी, मोजाहिद अंसारी, के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool