जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड दुमका
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रवक्ता डॉ संजीव कुमार मिश्र सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधियों ने सोमवार को काठीकुंड के शिवतला स्थित आवास पहुंचकर नव निर्वाचित विधायक आलोक कुमार सोरेन को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शाॅल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि वे शिक्षा को और बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं। मौके पर डॉ मिश्र ने कहा कि राजनीतिक पदक्षेप के पूर्व भी आलोक प्रोग्रेसिव मूवमेंट फॉर रूरल एडुकेशनल से जुड़कर भी ग्रामीण शैक्षिक परिवेश को बेहतर जानते रहे हैं। लिहाजा शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी बहुल ग्रामीण इलाकों में उनसे बड़े सकारात्मक मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षाएं स्वाभाविक है। शिक्षक समुदाय माननीय विधायक श्री सोरेन के सफलता की हार्दिक कामना करता है। अवसर पर जयराज कुमार मुर्मू ,अताउल अंसारी ,बलराम प्रसाद मंडल सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।