श्यामल चक्रवर्ती का शहादत दिवस धूम धाम से मनाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड धनबाद संवाददाता राम दयाल साह
धनबाद IIT ISM चौक के शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं भाकपा-माले जिला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने किया, एवं संचालन सुभाष चटर्जी ने किया, सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके बाद सभा स्थल पर शाहिद मूर्ति पर मल्लार्पण किया गया,श्यामल चक्रवर्ती के 34 वा शहादत दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में दयामनी बारला उपस्थित रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो के द्वारा किया गया।उन्होंने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि शहादत का 34 वर्ष हो चुका है।एक समय में दो शहादत हुआ।शहीद रणधीर वर्मा को परमवीर चक्र मिला। लेकिन श्यामल चक्रवर्ती को आज तक सरकार से कोई सम्मान नहीं मिला।हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे। सी पी एम के जिला सचिव संतोष घोष ने सम्मान देने की बात की।स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सह भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशी नाथ चटर्जी ने कहा कि हम श्यामल चक्रवर्ती का 34 वर्ष पूरा होने का शहादत दिवस मना रहे है।श्यामल चक्रवर्ती को सरकारी सम्मान नहीं मिला है लेकिन इनको जन सम्मान मिला है।आज सरकारी संपति का लुट हो रहा है।इस लुट को रोकना पड़ेगा।हम इस शहादत को मनाते रहेंगे। मुख्य अतिथि दया मनी बारला ने कहा मुझे आज बहुत खुशी हो रहा है कि आज मैं यहां पर हु।में जल जंगल जमीन का संघर्ष कर रहा हु। किसान नेता 38 दिन से भूख हड़ताल में है कोई सुनने वाला नहीं है।भा का मा ले के पोलित ब्यूरो के कॉमरेड हलधर महतो ने कहा हम नया वर्ष शहादत दिवस से शुरू करते है।कॉमरेड ए के रॉय नहीं होते तो रणधीर वर्मा को भी सम्मान नहीं मिलता।कॉमरेड रामकृष्ण सिंह ने कहा कि देश जब गुलाम था युवा लोग देश को आजाद करने के लिए आगे आए। महतो, जय कुमार भुइया, राजेश बेरूवा, मनीष यादव, सतनारायण सिंह, करण पासवान, मुक्तेश्वर महतो, सहदेव सिंह, दशरथ ठाकुर, प्रोफेशनल केपि अजीत, मधेश्वरी प्रसाद, रघुनाथ राय,यामल चक्रवर्ती स्मारक मूर्ति पर मालदर्पण विधायक राज सिन्हा,रागिनी सिंह, पूर्व सांसद प्रोफेसर रिता वर्मा, पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, शेखर अग्रवाल, हरिप्रसाद लाठा, रमेश टुडू, रवींद्र वर्मा, वैभव सिंहा ने किया।कार्यक्रम में क्रांतिकारी गीत गाया गया।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool