जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर जामताड़ा : जिले के कर्माटांड़ बाजार अंतर्गत करों रोड टावर गली स्थित सहेली ब्यूटी पार्लर आज न केवल सौंदर्य सेवा का केंद्र है, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का भी प्रेरणास्रोत बन चुका है। इस केंद्र की संचालिका नफीसा खातून ने अपने संघर्ष, मेहनत और संकल्प से न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि अब तक 15 से 20 लड़कियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें भी स्वावलंबन की राह पर अग्रसर किया है। सीताकांटा गांव की रहने वाली नफीसा खातून की कहानी किसी मिसाल से कम नहीं है। उन्होंने आरएमपी डिप्लोमा तथा डीजीएसएच मेडिकल से नर्सिंग की पढ़ाई की और बतौर नर्स कार्य भी किया। मगर साल 2018 में उन्होंने जामताड़ा से ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लिया और साल 2020 से सहेली ब्यूटी पार्लर एवं प्रशिक्षण केंद्र की नींव रखी।शुरुआत में उन्होंने महज 50 हजार रुपये से व्यवसाय शुरू किया, जिसमें 30 हजार रुपये की राशि बैंक से ऋण लेकर जुटाई गई। आज नफीसा हर महीने 12 हजार से 15 हजार रुपये की आमदनी कर रही हैं और आत्मविश्वास के साथ अपने परिवार को सहयोग दे रही हैं।नफीसा खातून अपनी सफलता का श्रेय अपने पति आदिल हुसैन को देती हैं, जिन्होंने हर मोड़ पर उनका साथ दिया। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है और उनके पिता एक सम्मानित शिक्षक रहे हैं। बचपन से ही उनका सपना था कि वे कोई हुनर सीखें और अपने पैरों पर खड़ी हों। आज उनके दो बच्चे निजी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।नफीसा न केवल पार्लर संचालित कर रही हैं, बल्कि गाय और बकरी पालन में भी रुचि रखती हैं। उनकी ट्रेनिंग पाकर रूबी कुमारी, सुधा सिंह, कल्पना कुमारी और सुजाता देवी जैसी महिलाएं आज अपना खुद का ब्यूटी पार्लर चला रही हैं। नफीसा खातून कहती हैं मैंने हमेशा चाहा कि अपने हुनर से कुछ कर दिखाऊं और अपने पैरों पर खड़ी हो सकूं। आज जब मेरी ट्रेनिंग से कई महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं, तो एक अलग ही खुशी मिलती है। निस्संदेह,नफीसा खातून आज जामताड़ा की महिलाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल बन चुकी हैं। उनका यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
