जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला : चैनपुर के संत जॉन चर्च पारीस में रविवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 28 लकड़ा व 24 लड़कियों कुल 52 बच्चों ने अपना पहला परम प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित सह डीन फादर जेबरियानुस किंडो ने मिस्सा बलिदान अर्पित की और बच्चों को परम प्रसाद दिया।फादर जेबरियानुस किंडो ने अपने संदेश में कहा कि परम प्रसाद संस्कार लेने से पवित्र आत्मा का वरदान मिलता है और अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बच्चों को संस्कारी और अच्छा व्यक्ति बनने का संदेश दिया और उनके माता-पिता से कहा कि जैसा माता-पिता संस्कार देंगे, बच्चे वैसे ही आगे बढ़ेंगे। फादर अगस्तुस ने कहा कि परम प्रसाद ग्रहण करने के बाद बच्चों को प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलते रहने को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परम प्रसाद करने वाले बच्चों में पवित्र आत्मा का वास होता है और वह सदाचार को जीवन में अपनाते हैं। समारोह के अंत में नाच-गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही उपस्थित मसीही समुदाय के लोगों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों को संस्कार लेने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर फादर अगस्तुस एक्का, फादर पवन लकड़ा, फादर जिब्रानुस किंडो, सुमित लकड़ा, अमित डंग, जेम्स रोजरियो सहित काफी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी उपस्थित थे।


