संविधान दिवस के अवसर पर उर्दू में पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना

हमें अपने देश के संविधान पर नाज़ है : अमीन अहमद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ

हमारा संविधान एक बेहतर और वृहत संविधान है जिसपर सभी का यक़ीन है : उर्दू शिक्षक संघ

राज्य उर्दू शिक्षक संघ द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर केंद्रीय कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संविधान दिवस के मौके पर झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि हमें अपने देश और संविधान के प्रति सच्चे दिल से मोहब्बत होनी चाहिए। हमारा संविधान एक बेहतर और वृहत संविधान है जिसकी प्रस्तावना रोजाना विद्यालयों में पढ़ी जाती है। आज आवश्यकता है हर भारतीय नागरिक को अपने देश के संविधान में प्रदत्त शक्तियों को समझने की तथा सभी विद्यालयों में बच्चों के द्वारा उनके मातृभाषा में पढ़ी जाय ताकि वो इसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें और अपने हक़ वो अधिकार के लिए हमेशा सजग रह सकें। हम सभी को वाक़ई अपने संविधान पर नाज़ है।
संविधान दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद, विशिष्ट अथिति के तौर पर डॉ० वकील अहमद रिज़वी सहित नाज़िम अशरफ, मक़सूद ज़फ़र हादी, राकिम अहसन, मो० फखरूद्दीन, शहज़ाद अनवर, मो० इस्माईल, मोशाहिदा अंजुम, आयरा नसीम, तलत फ़ातमा, मुसर्रत जहाँ, नवाज़िश रज़ा, साकिर करीम, अब्दुल बारिक, आबदा तबस्सुम, सिबतैन रिज़वी, शबीना नाज़, तरन्नूम परवीन, निकहत बानो, आसमा खातून, उजमा निशात, जरीना खातून मुख्यरूप से शामिल थे। यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता शहजाद अनवर ने दी

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool