सड़क खराब के कारण ट्रैक्टर के टक्कर से छात्र हुआ जख्मी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

मोहल्ले वासियों ने किया सड़क जाम*
शहर के केदार बागान डीएसपी रोड से  नोट्रेडम स्कूल जाने वाली मुख्य एवं अति व्यस्ततम सड़क है परंतु यह सड़क अति जर्जर हो चुका है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ो स्कूल के ऑटो, कार, जेसीबी एवं भारी भरकम ट्रैक्टर गुजरती है जिससे बगल में बनी नाली धंस गई है। सड़क के किनारे नालियां खुली हुई हैं जिससे आए दिन कोई ना कोई घटना होते ही रहती है, आज एक ट्रैक्टर के गुजरते समय एक स्कूली छात्र ट्रैक्टर से बचने के क्रम में नाली में गिर गया जिससे उसके एक हाथ की हड्डी टूट गई। इस पर मोहल्ले के सभी महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया। बांस- बल्ली लगाकर अपना विरोध जताया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क एवं नाली बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना ना हो सके। विरोध करने वालों में कमला शर्मा ,ललिता देवी, गीत देवी, इंदु पुरी, नैना कुमारी, अंजू देवी ,रेखा दास ,प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी ,शांति देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool