Search
Close this search box.

सड़क दुर्घटना एवं ब्रजपात से दो लोगो की मृत्यू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क दुर्घटना एवं ब्रजपात से दो लोगो की मृत्यू

सांसद सुखदेव भगत ने लिया संज्ञान ।

सांसद प्रतिनिधी द्वारा पोस्टर्माटम करवाने मे किया गया सहयोग

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगाशनिवार को सदर प्रखण्ड के NH पथ मन्हो मे करचाटोली निवासी अकरम अंसारी की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गई वही भण्डरा प्रखण्ड के ग्राम कांजो निवासी सतीश मिंज की व्रजपात से मृत्यू हो गई दोनो के शव को परिजनो द्वारा पोस्टर्माटम हेतू सदर अस्पताल लोहरदगा लाया गया ।लोहरदगा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद सुखदेव भगत ने अविलम्ब संज्ञान लिया और इस दुखद घटना पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए अपने जिला सांसद प्रतिनिधि साजीद अहमद स्वस्थ प्रतिनिधी सोनू कुरैशी को पोस्टर्माटम मे हर सभव सहयोग करने को कहा । माननीय सांसद के प्रतिनिधी अविलम्ब सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनो से मिलकर पोस्टर्माटम करवाने मे सहयोग किया साथ ही साथ प्रखण्ड प्रतिनिधी राधेश्याम साहु विजय चौहान से बात कर आपदा के तहत मिलने वाले लाभ परिजनो को दिलवाने हेतू सहयोग करने को कहा ।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें