जागता झारखंड संवाददाता
लोहरदगा:जिले के मनहों चौंक मुख्य सड़क रांची से लोहरदगा जाने वाली सड़क में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए वहीं दोनों युवक की पहचान लोहरदगा करचा टोली अकरम अंसारी और राजू के रूप में हुई है जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया जहां दोनों जख्मी युवकों की इलाज किया जा रहा था , इलाज़ के दौरान अकरम अंसारी की मौत हो गई।


