जागता झारखंड।संवाददाता शहादत अली|नारायणपुर
विगत मंगलवार को गोबिंदपुर साहेबगंज सड़क के लोहारंगी स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक की धनबाद के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। मृतक करीब 30 बर्षीय बिनोद सोरेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में आउटसोर्सिंग के तहत गार्ड के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को अपराह्न करीब दो बजे अपने घर मुर्गाडीह से नारायणपुर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था।सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र नारायणपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद ले जाया गया था,जहां इलाज के क्रम में बुधवार की रात उसकी मृत्यु हो गई।