सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर चैनपुर पुलिस ने चलाया घन वाहन जांच अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला

चैनपुर:– चैनपुर पुलिस ने मुख्यालय क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप रविवार को सड़क सुरक्षा को लेकर  चैनपुर थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी के द्वारा संघन वाहन जांच अभियान चलाया गया इस दौरान दो पहिया वाहन के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन तथा  कागजों का जांच की जा रही है। थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी ने बताया की सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलता रहेगा। सभी वाहन चालक जब अपने घरों से निकले तो हेलमेट का प्रयोग करें एवं गाड़ी से संबंधित सभी कागजात अपने साथ रखें नशापान कर गाड़ी नं चलाएं। वहीं थाना प्रभारी के द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की गई की वे अपने नबालिक बच्चों को स्कूल जाने के लिए गाड़ी न दे क्योंकि आए दिन देखा जा रहा है कि कम उम्र के बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं और  हादसे में मौतें भी हो रही है इसलिए सभी अभिभावक को इस पर जागरूक होने की जरूरत है। वहीं वाहन जांच के दौरान सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर चलने की अपील की गई।इस मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसआई विजय उरांव सहित थाने के जवान मौजूद थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool