जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
चतरा : चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह ने एनडीए गठबंधन की बंपर जीत के बाद हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार और उनके मंत्री की जैसी करतूत है वैसे ही जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। मंत्री ने जिले में सायरन बजाने के अलावा कोई काम नहीं किया है, इसी का परिणाम है कि सत्ता के नशे में चूर श्रम मंत्री को मुंहतोड़ जवाब देकर जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना संदेश दे दिया है। श्री सिंह ने कहा कि मैं भी लोकतांत्रिक तरीके से सायरन बजाने का अधिकार रखता हूं लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। सत्यानंद भोक्ता ने खुद को जनता से ऊपर समझ लिया था जिसका जवाब आज उन्हें वही सभी जनता मालिकों ने बखूबी तरीके से दे दिया है।