जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार :समन्वय समिति आयोजन समिति की बैठक शेफाली संस्थान में प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दिनांक 23 फरवरी 2025 को संपन्न होने वाले महासम्मेलन की तैयारी के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सम्मेलन आयोजन के प्रारूप पर विस्तार से चर्चा किया है ।यह माना गया कि इस सम्मेलन में लगभग 50 संस्थाओं के 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे।बैठक में डॉक्टर फारूक अली, राजकुमार ,महबूब आलम, फारूक आजम ,मंजर आलम, मोहम्मद हुमायूं, संजय कुमार,सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
