Search
Close this search box.

समाजसेवी अजहर इस्लाम की पहल से टूटा रिश्ता फिर जुड़ा, तलाक की कगार से लौटे दंपत्ति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़: करीब तीन साल पहले सीतापहाड़ी गांव की सुखोमन बीबी ने कई सपनों के साथ संग्रामपुर के सेफात शेख के साथ शादी रचाई थी। दोनों की जिंदगी में दो प्यारी बच्चियों ने भी दस्तक दी। लेकिन वक़्त के साथ आपसी मतभेद इस कदर बढ़े कि रिश्ते में दरार आ गई। घर की खुशियों पर तकरार का साया मंडराने लगा। स्थिति इतनी बिगड़ी कि दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बीते कुछ महीनों में लगभग 10 बार पंचायतें बुलाई गईं, सुलह की कोशिशें हुईं, मगर कोई समाधान नहीं निकल पाया। अंततः थक-हारकर दोनों परिवारों ने तलाक का निर्णय ले लिया और अर्जी भी तैयार कर ली गई। इसी दौरान यह मामला समाजसेवी अजहर इस्लाम तक पहुंचा। इंसानियत और रिश्तों के मसीहा अजहर इस्लाम ने आगे बढ़कर दोनों पक्षों से बातचीत की। करीब तीन घंटे तक चली गहन बातचीत और समझाइश के बाद ना सिर्फ पति-पत्नी फिर से साथ आने को राजी हुए, बल्कि दोनों परिवारों ने भी एक-दूसरे को गले लगा लिया। अजहर इस्लाम ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रिश्तों को जोड़ना सबसे बड़ी सेवा है, और जब दो परिवार एक हो जाएं तो समाज में एक नई उम्मीद जगती है। आज सुखोमन और सेफात फिर से एक नई शुरुआत कर रहे हैं, इस पहल ने साबित कर दिया कि अगर चाह हो तो रिश्तों की दरार भी भरी जा सकती है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि