जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
लोहरदगा: लोहरदगा सदर अस्पताल में मरीज कमरून निशा का ईलाज चल रहा है जहां ईलाज के दौरान चितिक्सकों द्वारा मरीज को ओ पॉजिटिव ब्लड का आवश्कता बताया परिजनों द्वारा काफी कोशिश के बाद भी कहीं से ब्लड इंतेजाम ना हो सका परिजनों ने मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के नायाब सदर अरफात अंसारी से संपर्क किया और अपने परेशानी बताया जिसके फौरन बाद अरफात अंसारी ने पहल करते हुवे सोसाइटी के सदस्य जुनैद अंसारी से संपर्क किया जिसके बाद जुनैद अंसारी तुरंत बल्ड बैंक पहुंच कर एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त दान कर मरीज को मदद किया गया। बता दें कि मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी 2013 में गठन किया गया था जिसके बाद लगातार सोसाइटी द्वारा लोगो को हर तरह से मदद किया जा रहा सोसाइटी द्वारा अब तक हजारों यूनिट रक्त दान कर लोगो का मदद करने का काम किया गया इसके अलावा आर्थिक मदद भी किया गया सोसाइटी बिना किसी भेद भाव के लोगो को हर तरह से मदद करते आया है। मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहेमिन (बब्बन) सचिव सज्जाद खलीफा, नायाब सदर अरफात अंसारी, नायाब सिक्रेट्री हैदर अली, मिडिया प्रभारी तुफैल अंसारी, संस्थापक सैय्यद वसीम , सैय्यद सड्डू, कामरान खान, नसीम अंसारी, मेराज अंसारी,गुफरान खान,निक्कू खान,तारिक खान,रब्बिल खान, रिंकू कुरैशी, मिथुन कुरैशी समीर खान, नूर अंसारी, रौनक अंसारी, इरफान आलम आदि लोग मौजूद थे