समाहरणालय परिसर में उपायुक्त रमेश घोलप ने संविधान के उद्देशिका को पढ़कर पदाधिकारियों/कर्मियों को संविधान के अनुपालन का संकल्प दिलाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

चतरा: समाहरणालय परिसर में उपायुक्त रमेश घोलप ने संविधान के उद्देशिका को पढ़कर पदाधिकारियों व कर्मियों को संविधान के अनुपालन का संकल्प दिलाया। संविधान दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय एवं सभी प्रखंड मुख्यालयों के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा संविधान के अनुपालन हेतु शपथ लिया गया। समाहरणालय परिसर चतरा में उपायुक्त श्री रमेश घोलप, वरीय पदाधिकारियों/ कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों ने संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने का संकल्प लिया। उक्त अवसर पर सर्वप्रथम उपायुक्त रमेश घोलप एवं जिले के वरीय अधिकारियों कर्मियों द्वारा भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।समाहरणालय में पदस्थापित पदाधिकारी/अधिकारी एवं कर्मियों ने भारत के संविधान उद्देशिका को पढ़ा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा, उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए, दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान को आत्मार्पित करते हैं।

इस मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय समेत समाहरणालय समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool