सरकारी बाबुओं एवं जनप्रतिनिधियों की असहयोगात्मक रवैया से नाराज ग्रामीणों ने श्रमदान कर तीन किलोमीटर कच्ची सड़क का किया मरम्मत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो
घाघरा प्रखंड के सरकारी बाबुओं एवं जनप्रतिनिधियों के असहयोगात्मक रवैये से नाराज बेती जुगनुटोली के सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर खराब कच्ची सड़क को मरम्मत कर सुगम आवागमन लायक बना डाला। उक्त सड़क चुंदरी पंचायत के बेती फुटकल मोड़ से जुगनुटोली गॉव होते हुवे बेती पतराटोली को जोड़ती है और इस सड़क की लंबाई तीन किलोमीटर है। इतनी लंबी सड़क की परवाह न करते हुवे गॉव के महिला पुरुष ने सड़क की मरम्मती का फैसला किया और प्रत्येक घर से कम से दो लोगों को सड़क मरम्मती में लगने का निर्णय लिया गया और मंगलवार को ग्रामीण इस अभियान में जुट गए और तीन किलोमीटर लंबे जर्जर सड़क को बना डाला। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य से सड़क बनाने की मांग की लेकिन इसपर किसी ने ध्यान नही दिया।थक हार कर ग्रामीण खुद सड़क बनाने में जुट गए और इस कार्य को अंजाम तक पहुँचाया।इस काम मे ग्रामीण सुमित्रा देवी,समली देवीज़ सती देवी,बसी देवी,धनमनी देवी,परमेश्वर उरांव, बसंत उरांव,दुखी भगत,सुखदेव उरांव,कृष्ना,पचा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool