जागता झारखण्ड ब्यूरो चीफ गिरिडीह: झारखण्ड के विभिन्न जिले के प्रखंडों में लगातार सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कल बुधवार को गिरिडीह जिले के प्रखंड तिसरी अंतर्गत मनसाडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में झारखंड सरकार द्वारा लाई गई झारखण्ड सरकार मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री किशोर समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, सींचाई कूप सर्वधन योजना, सावित्री बाई फुले, मुख्यमंत्री पशुधन योजना , बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य योजना का आवेदन जमा लिया गया। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो० मुनीब उद्दीन, झामुनो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल के अलावा कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।