सरसा गांव के अवैध बालू माफिया बाबलू मंडल ने पत्रकार को दिया पैसे का प्रलोभन, पैसे लेने से किया इंकार तो फसाने की दी धमकी।

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से ट्रेक्टर से अवैध बालू लाद कर दीन के उज्जाले में रानीश्वर थाना क्षेत्र में कर सप्लाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका

उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड के तालडांगल पंचायत के रेशमा पुल के पास गुरुवार को दिन के उज्जाले में अवैध बालू ट्रेक्टर से ऑन लोड करते हुए देखा गया। ट्रेक्टर चालक से पूछने पर बताया कि शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसा के उधर से बालू लाए। अब सोच सकते हैं शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसा के बालू माफिया शिकारीपड़ा थाना क्षेत्र से अवैध बालू उठाव कर दिन के उज्जाले में अवैध बालू उठाव कर रानीश्वर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं। यह भी बताते चलें कि अवैध बालू ऑन लोड किए गए ट्रैक्टर भी बिना नंबर प्लेट के है। यह भी बताते चलें कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बाकीजोड़ पंचायत के सरसा गांव के बाबलू मंडल के व्यक्ति ने 3 बजकर 41 मिनट फोन की बात नहीं हो पाया, फिर 3 बजकर 42 मिनट कॉल की बात नहीं पाया फिर 3 बजकर 48 मिनट पर , पत्रकार से 1 मिनट 05 सेकेंड तक मोबाइल नंबर पर 7667686096 फोन करके पैसे का प्रलोभन दिया , जब पैसे को साफ इनकार करने पर फोन से अवैध बालू माफिया बबलू मंडल ने पत्रकार को फसाने की धमकी दी। यह भी बताते चलें कि शिकारीपाडा थाना क्षेत्र से अवैध बालू ट्रेक्टर से उठाव कर बालू माफिया रानीश्वर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं वह भी दिन के उज्जाले मै । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ रानीश्वर थाना के पूर्व थाना प्रभारी छोटन कुमार महतो ने लगभग दो वर्ष पहले यही अवैध बालू माफिया के अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर मामला भी दर्ज हुए थी, ये बालू माफिया दिन के उज्जाले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नदी से ट्रैक्टर से अवैध बालू उठाव कर सरकार की राजस्व की चोरी कर खुद हो रहे मालेमाल। सरकार की राजस्व हजारों की हो रही नुकसान।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool