जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
जिले के बगरू थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप थाना प्रभारी वारिस हुसैन के एवं एस आई कैलाश रजक अलावे शांति समिति के सदस्य एवं स्थानीय एवं सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांति पूर्वक सरस्वती पूजा का समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के मौके पर अशांति या हुड़दंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।सरस्वती पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो उन्होंने कहा कहा कि पूजा के दरमियान पुलिस प्रशासन तत्परता के साथ लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेगी।किसी तरह की अनहोनी होने पर पूजा कमेटी के लोग अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि समय पर पहुंच कर पुलिस पूजा में बाधा उत्पन्न करने वालों से निपट सके। मौके पर थाना प्रभारि वारिश हुसैन, एस आई कैलाश रजक, एस आई रंथु भगत , एस आई नथुनी अन्य सामिल थे।
