जागता झारखंड संवाददाता सुबोध राम पाकरडांड़, सिमडेगा
पाकरडांड़:- प्रखंड के किनबीरा ग्राम में सरस्वती पूजा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा रात्रि जागरण हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन मंचासिन एवं ग्राम के जिम्मेदार श्री सुखदेव राम गंझू, जगदीश राम,पति राम,पिताम्बर राम,पदमन तथा अन्य आए हुए मेहमानों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस शानदार कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकार आमंत्रित किया गया था जिसमें पंचम राम, बलराम कच्छप, केशो देवी, सोनी कुमारी नीशा कुमारी, योगेन्द्र बड़ाइक और बहुत ही सुन्दर डांसर मिस सारिका नायक शामिल हैं। रात्रि जागरण के बाद सुबह में 1:00 बजे से भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें ढेरों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अभी अंत में मां शारदे की विशाल जूलूस निकाल कर अंतिम विदाई दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरस्वती पूजा समिति नव युवक संघ किनबीरा के सभी सदस्य गण का सहयोग रहा मुख्य रूप से संरक्षक श्री मदन राम, राजेन्द्र राम,लकेश्वर राम, लक्ष्मी मांझी अध्यक्ष जयंत राम परमानन्द दास सत्यानंद दास कंचन मांझी, महेश राम जी का सराहनीय सहयोग रहा।
