सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुंगा धाम में संविधान दिवस मनाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता

बानो:- प्रखंड क्षेत्र सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतूंगाधाम, परिसर में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की भैया-बहनों को भारतीय संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) के बारे में प्रधानाचार्य ने जानकारी दी गई साथ ही बच्चों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलवाई गई। प्रधानाचार्य सुकरा केरकेट्टा ने उपस्थित बच्चों को बताया कि संविधान में दिए गए उद्देश्यों में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूलभूत सिद्धांत शामिल हैं। इसके साथ ही,उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक के अधिकारों की रक्षा करता है और देश में समानता एवं न्याय सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका गण ने भी बच्चों को संविधान की उद्देशिका के महत्व के बारे में समझाया और इस तरह के कार्यक्रमों को शिक्षाप्रद बताया।सभी शिक्षकों ने बच्चों को संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संविधान का प्रति सम्मान और नागरिक कर्तव्यों के बारे में जागरूकता लाना था। मौके पर विधालय के मनोज गोस्वामी, बंधनु केरकेट्टा, शकुंतला सिंह, रेनू गोस्वामी, मनीषा टेटे, अनिशा टेटे, सरोज एक्का, अंजली बैठा उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool